पश्चिम बंगाल के शारदा घोटाले में कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से सीबीआई के अफसरों ने शिलॉन्ग में पूछताछ की.
राजीव कुमार शुक्रवार को शिलॉन्ग पहुंच गए थे. उनके साथ कोलकाता पुलिस के तीन अन्य आईपीएस अधिकारी भी आए हैं.
उच्चतम
न्यायालय ने कोलकाता के पुलिस आयुक्त को सीबीआई के सामने पेश होने और
सारदा चिटफंड घोटाले से जुड़े मामलों की जांच में उसके साथ ‘विश्सनीय रूप
से’ सहयोग करने का निर्देश दिया था. हालांकि शीर्ष अदालत ने साफ किया था कि
उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा.
सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में
आरोप लगाया था कि सारदा चिटफंड घोटाले की एसआईटी जांच के अगुवा रहे कुमार
ने इलेक्ट्रॉनिक सबूत के साथ छेड़छाड़ की थी.
इस बीच सीबीआई ने पूर्व राज्यसभा सांसद और तृणमूल नेता कुणाल घोष को पूछताछ के लिए तलब किया है.
