खेल

आइसीसी ने एक मैच का बैन लगाया तो क्या हुआ, अब होल्डर को यहां से खेलने का मिल गया ऑफर

नई दिल्ली-इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में कैरेबियाई कप्तान जेसन होल्डर ने कमाल का प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। इसके बाद आइसीसी ने उन्हें स्लो ओवर रेट के लिए एक मैच के लिए बैन कर दिया। बैन होने के बाद वो अब तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे लेकिन इसके बाद उनके लिए काउंटी क्रिकेट में खेलने का ऑफर आया है। इंग्लैंड की काउंटी टीम नॉर्थम्पटनशर ने उन्हें इस सीजन यानी 2019 के लिए अपनी टीम से खेलने का न्योता दिया है। होल्डर पहले दो चैंपियनशिप मैचों के लिए टीम के साथ होंगे। पहला मैच पांच अप्रैल से खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 11 अप्रैल से ग्लेमॉर्गन के खिलाफ खेला जाएगा। हालांकि अभी होल्डर को काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लेने से पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से इजाजत लेनी पड़ेगी। इस बार काउंटी क्रिकेट का सीजन इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप से एक महीने पहले ही शुरू होगा। विश्व कप की तैयारियों के लिए वेस्टइंडीज की टीम एक महीने पहले ही आयरलैंड के दौरे पर जाएगी। नॉर्थम्पटनशर की तरफ से कहा गया है कि होल्डर इंग्लैंड को काफी शानदार जगह मानते हैं और वो यहां पर लंबे वक्त के लिए क्रिकेट खेलना चाहते हैं। ऐसे में काउंटी क्रिकेट एक शानदार मौका है जहां मैं इंग्लैंड की कंडीशन में खुद को परख सकता हूं। आपको बता दें कि होल्डर एंटीगा में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में बैन किए जाने की वजह से नहीं खेलेंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

9 + 8 =

Most Popular

To Top