खेल

दूसरे T-20 में रोहित शर्मा ने तोड़े दो-दो World Record, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

नई दिल्ली-भारत और न्यूज़ीलैंड के दूसरे टी-20 मैच में रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगी दी। रोहित ने इस मैच में एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन रिकॉर्ड बनाए। इस मैच में उन्होंने एक अनोखा शतक भी जमाया। रोहित शर्मा ने इस मैच में अपना दूसरा छक्का लगाते ही अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में अपने सौ छक्के पूरे कर लिए। इस मैच में रोहित सबसे ज़्यादा टी-20 अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 08 विकेट खोकर 158 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में अपने सौ छक्के पूरे करने की उपलब्धि हासिल की।

रोहित ने भारतीय पारी के चौथे ओवर में छक्का लगाकर अपना सौवां अंतरराष्ट्रीय टी-20 छक्का लगाया। इस मैच में अपना तीसरा छक्का लगाते ही वो अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। रोहित ने दूसरे टी-20 मैच में 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद वो 29 गेंदों पर 50 रन के स्कोर पर आउट हो गए। रोहित ने सोढ़ी की गेंद पर बड़ा शॉट खेला लेकिन गेंद गई सीधे टिम साउथी के हाथो में और भारत को लगा पहला झटका।

रोहित ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड:-इस मैच में अर्धशतक जमाते ही रोहित शर्मा ने विराट कोहली के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया। रोहित अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे ज़्यादा अर्धशतक जमाने वाले खिलाड़ी भले ही रोहित शर्मा अंतरराषट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हों, लेकिन वो सबसे ज़्यादा अंतरराषट्रीय टी-20 छक्के लगाने में क्रिस गेल और मार्टिन गुप्टिल से पीछे रह गए। रोहित इन दोनों की बराबरी करने से मात्र एक सिक्स दूर हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

sixteen + seven =

Most Popular

To Top