पंजाब

राहुल -प्रियंका की टीम कांग्रेस की उत्तम संपत्ति – कैप्टन अमरिन्दर सिंह

बादल और मजीठिया के विरुद्ध इसी तरह की बदलाखोरी की संभवना से इन्कार

चंडीगढ़ – कांग्रेस के विरुद्ध ख़ानदानी राजनीति के दोषों को रद्द करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि लोग ख़ानदान को नहीं बल्कि व्यक्ति को वोट देते हैं। उन्होंने ऐलान किया कि राहुल और प्रियंका की उत्तम टीम है जो आगामी लोक सभा चुनाव के दौरान केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली लोक विरोधी एन.डी.ए सरकार का सफाया कर देगी। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के हाल ही के विधान सभा चुनाव के दौरान राहुल के एक महान नेता के तौर पर उभरने की बात करते हुए आज यहाँ एक प्रसिद्ध मीडिया हाऊस की तरफ से आयोजित करवाए गए कनक्लेव में बोलते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने राहुल गांधी को एक तेज़ी से उभर रहा नेता बताया जिनमें चीजों को समझने की गहरी समझ है। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष एक बहुत बढिय़ा प्रधानमंत्री साबित होगा। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि बहन के मैदान में आने से एक उत्तम टीम बन गई है और यह कांग्रेस के लिए बड़ी संपत्ति है। मुद्दों को सुनने और उनकी गंभीरता से छान-बीन करने वाली अपनी माँ के रूप के उलट राहुल गांधी विचार-विमर्श करते हैं और पूरे विश्वास के साथ सही दिशा में फ़ैसले लेते हैं। हाल ही में कोलकता में ममता बैनर्जी और सी.बी.आई के बीच हुए विवाद पर प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने केंद्रीय एजेंसी की कार्यवाही को केवल बदलाखोरी की कार्यवाही बताया जोकि लोकतांत्रिक राजनीति में कतई स्वीकार नहीं है। उन्होंने कहा कि रोबर्ट वाड्रा के खि़लाफ़ ई.डी. का केस कुछ भी नहीं है और यह सिफऱ् केंद्र सरकार की तरफ से बदलाखोरी और परेशान करने की कार्यवाही है। उन्होंने कहा कि इन कार्यवाहियों की एक सभ्यक देश में कोई भी जगह नहीं है और एक लोकतांत्रिक समाज में कार्य ढंग से किये जाते हैं।सरकार चलाने के अपने ख़ुद के तौर तरीकों के सम्बन्ध में कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि उनके कुछ साथी इसको या उसको टाँगने के लिए उनको कहते हैं परन्तु वह बदलाखोरी की राजनीति में विश्वास नहीं रखते। बादलों और बिक्रम सिंह मजीठिया के विरुद्ध सभी दोषों की जांच प्रगति अधीन है और उनको अपने दुष्कर्मों का हिसाब देना पड़ेगा। उन्होंने इस कार्य के दौरान किसी भी तरह की बदलाखोरी की संभावनाओं से इन्कार किया। केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार की कारगुज़ारी के सम्बन्ध में कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के कामों से जिन लोगों को लाभ हुआ है वह अडानी और उनके पसन्दीदा हैं। मोदी सरकार किसानों की भलाई के लिए कुछ भी करने में असमर्थ रही है। मोदी सरकार ने विभिन्न फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी नहीं दिया। यहाँ तक कि चीनी और कपास उद्योग की हालत डावांडोल हो गई है। स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने से अपने पैर पीछे खींचने के लिए मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि यह रिपोर्ट पूरी की पूरी लागू की जानी चाहिए। हरसिमरत कौर केंद्र में एक मंत्री होने के बावजूद वह राज्य और इसके लोगों के लिए कुछ भी करवाने में असफल रही है। उसने ख़ास तौर पर खेती सैक्टर में कुछ भी नहीं करवाया। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि बादल सरकार की तरफ से विरासत में दिए वित्तीय संकट के बावजूद उनकी सरकार ने राज्य के प्रबंध को दुरुस्त करने की कोशिश की है। बादल सरकार ने राज्य को वित्तीय तबाही की तरफ धकेल दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह दो साल से भी कम समय में 6.25 लाख नौकरियाँ पैदा करने में सफल हुए हैं। उनकी सरकार ने किसानों का 4786 करोड़ रुपए का कजऱ् माफ किया है। चाहे यह पर्याप्त नहीं है परन्तु हाल ही के बजट के दौरान मोदी सरकार की तरफ से घोषित प्रति दिन के 17 रुपए की अपेक्षा फिर भी ठीक है। आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के सामने प्रमुख चनौतियों को गिनवाते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि बड़े स्तर पर बेरोजग़ारी के कारण नौजवानों में बहुत ज़्यादा बेचैनी है और संकट में घिरे किसानों को भारी मुश्किलें पेश हैं जिस कारण भाजपा की हार निश्चित है। भारत के धर्मनिष्पेक्ष, सांप्रदायिक सद्भावना और धार्मिक सहनशीलता वाली छवि को विश्व में धूमिल करनेे के लिए उन्होंने प्रधान मंत्री की तीखी आलोचना की जो वोटों की राजनीति के लिए ऐसी तुच्छ हरकतों में व्यस्त हैं। करतारपुर रास्ते को खोलने का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे यह कदम स्वागतयोग्य है परन्तु इसके साथ ही चौकस रहने की ज़रूरत है क्योंकि आई.एस.आई अपने घिनौनेे इरादों के लिए इसका दुरुपयोग कर सकती है। नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान में नींव पत्थर रखने के मौके पर शामिल होने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनको एक मंत्री के इसमें शामिल होने पर कोई ऐतराज़ नहीं है क्योंकि पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान ख़ान ने उनको निजी तौर पर न्योता दिया था और वे क्रिकेट के दिनों से ही नज़दीकी मित्र हैं। उन्होंने पाकिस्तान सेना के प्रमुख के साथ गले लगने सम्बन्धी अपनी नाराजग़ी बारे सिद्धू को बता दिया था क्योंकि पाकिस्तान सेना का प्रमुख हज़ारों भारतीय नागरिकों और बहादुर फौजियों की हत्या करने के लिए सीधे तौर पर जि़म्मेदार है। इस अवसर पर उपस्थित दूसरों में कैबिनेट मंत्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा, सुखबिन्दर सिंह सरकारिया, बलबीर सिंह सिद्धू, चरनजीत सिंह चन्नी, सुंदर शाम अरोड़ा, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव गुरकिरत किरपाल सिंह शामिल थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

6 + 14 =

Most Popular

To Top