भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज़ आज से शुरू हो रही
है. वनडे सीरीज़ में न्यूज़ीलैंड को हराने के बाद भारतीय टीम के हौसले
बुलंद हैं. विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में टी20 सीरीज़ में भारतीय टीम की
कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. सीरीज़ का पहला मैच वेलिंगटन में खेला जाएगा.
पांच
मैच की वनडे सीरीज़ 4-1 से अपने नाम करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का
सामना अब मेज़बान न्यूज़ीलैंड के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज़ में होगा.
हाल के प्रदर्शन के लिहाज़ से जहां भारतीय टीम बेहतर नज़र आ रही है, वहीं
टी20 क्रिकेट में न्यूज़ीलैंड का रिकॉर्ड भारत पर किसी भी अन्य टीम के
मुकाबले बेहतर नज़र आता है. अब तक भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड में मेज़बान
टीम के खिलाफ टी20 मुकाबले में जीत दर्ज नहीं की है.
विराट कोहली और
केएल राहुल की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के शीर्ष क्रम की ज़िमेदारी
कप्तान रोहित और शिखर धवन पर होगी. वहीं तीसरे नंबर पर क्या एक बार फिर
शुभमन गिल को मौका मिलेगा, ये देखना दिलचस्प होगा. टीम में ऋषभ पंत की जगह
बनती है, वहीं अनुभवी खिलाडियों के रूप में महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश
कार्तिक मध्य क्रम में नज़र आ सकते हैं. ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक
पांड्या के साथ क्रुनाल पांड्या या फिर केदार जाधव को जगह मिल सकती है.
तेज़ गेंदबाज़ीं की ज़िम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद पर होगी.
वहीं स्पिन विभाग में कुलदीप या फिर युजवेंद्र चहल के कंधों पर होगी.
न्यूज़ीलैंड
की टीम मार्टिन गप्टिल के बगैर उतर रही है तो कप्तान केन विलियमसन और
कोलिन मुनरो पर टीम को अच्छी शुरुआत देने का दारोमदार होगा. तेज़ गेंदबाज़ी
के साथ साथ टीम में जेम्स नीशम और कोलिन डी ग्रैंडहोम जैसे ऑलराउंडरस टीम
को मज़बूती प्रदान करते हैं. ऐसे में इस सीरीज़ के इस मुकाबले के बेहद
रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है.
