सुप्रीम कोर्ट आज करेगा कोलकाता पुलिस आयुक्त के खिलाफ़ दायर सीबीआई याचिका पर सुनवाई, कोलकाता पुलिस आयुक्त पर सारदा चिटफंड मामले में न्यायालय की अवमानना करने और सबूतों को नष्ट करने का है आरोप| उच्चतम न्यायालय सारदा चिटफंड मामले में सबूतों को नष्ट करने और जांच में बाधा डालने के लिए कोलकाता पुलिस अधिकारियों के खिलाफ न्यायालय की कथित अवमानना के मामले में सीबीआई की याचिका पर आज सुनवाई करेगा। जांच एजेंसी ने इस मामले में उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल कर पश्चिम बंगाल सरकार को यह निर्देश देने का अनुरोध किया है कि वहां की सरकार चिट फंड मामले में जांच में सहयोग करें।
