वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया
खेल-
वेस्टइंडीज ने तीन टेस्ट की सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 10
विकेट से हरा दिया। इस जीत से वेस्टइंडीज ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले
ली। वेस्टइंडीज ने 10 साल बाद दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली विजडन
ट्रॉफी जीती। विंडीज ने तीन टेस्ट की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली।
तीसरा मैच 9 फरवरी से सेंट लूसिया में खेला जाएगा।
इससे
पहले वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 2009 में 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से
हराया था। सीरीज का तीसरा मैच 9 फरवरी से सेंट लूसिया में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड को दूसरी पारी में 132 रन
पर ऑलआउट कर दिया। वेस्टइंडीज ने जीत के लिए जरूरी 17 रन बिना विकेट गंवाए
हासिल कर लिए। इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 187 जबकि वेस्टइंडीज
ने 306 रन बनाए थे।
