लाहौर-कश्मीर के अलगाववादी नेता को फोन करने पर मचे घमासान के बाद
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा
कि भारत के आंतरिक मसले में पाकिस्तान का हस्तक्षेप करने का कोई इरादा नहीं
है। बताते चलें कि पिछले मंगलवार को कुरैशी ने कश्मीर में हुर्रियत नेता
मीरवाइज उमर फारूक को फोन कर कश्मीर मुद्दे पर बात की थी।
इस मामले में अगले दिन बुधवार को भारत सरकार ने पाकिस्तान के राजदूत सुहैल महमूद को तलब किया था।भारत के विदेश सचिव विजय गोखले ने पाकिस्तान की इस हरकत पर कड़ी चेतावनी दी थी और कहा था कि इस तरह की हरकतों के बुरे परिणाम हो सकते हैं। उधर मुलतान में शनिवार को मीडिया से मुखातिब कुरैशी ने कहा कि फोन पर हुर्रियत नेता मीरवाइज से बात हुई थी और भारत को इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम बातचीत से कश्मीर समस्या को सुलझाना चाहते हैं लेकिन भारत बेवजह हायतौबा मचा रहा है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक फोन के बहाने पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को फिर से तूल देने की कोशिश कर रहा है।
