व्यापार

राहुल बोले, किसानों को प्रतिदिन 17 रु. देने का ऐलान उनका अपमान

अंतरिम बजट सिर्फ ट्रेलरः मोदी, राहुल बोले- किसानों को प्रतिदिन 17 रु. देने का ऐलान उनका अपमान

नई दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सरकार के अंतरिम बजट की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ ट्रेलर था, चुनाव के बाद यह भारत को समृद्धि की तरफ ले जाएगा। उधर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि किसानों को हर दिन 17 रु. देने का ऐलान कर के मोदी सरकार ने उनका अपमान किया है।  राहुल ने इसे आखिरी जुमला बजट करार दिया। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने इसे चुनावी बजट कहा।

मोदी ने कहा कि इस बजट से इकोनॉमी को नई रफ्तार मिलेगी। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने इस बजट को कांग्रेस की कॉपी बताया।  मायावती ने कहा- यह बजट सिर्फ जुमलेबाजी है।

मोदी ने कहा कि बजट में सबका ध्यान रखा गया है और सभी वर्गों को राहत देने की कोशिश की गई है। असंगठित क्षेत्र के मजदूर, ठेले चलाने वाले, घरेलू सहायकों की कभी चिंता नहीं की गई। उन्हें उनके नसीब पर छोड़ दिया गया। इनकी संख्या करीब 40 से 42 करोड़ है। इनके लिए हमारी सरकार प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना लाई है। प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा, जिनके पास पांच एकड़ या उससे कम जमीन है।



Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

17 − 16 =

Most Popular

To Top