जीवन शैली

कॉन्टैक्ट लेंस से कॉर्निया में इंफेक्शन और अंधेपन का खतरा

कॉन्टैक्ट लेंस लगाकर सो जाना है रिस्की, अंधेपन का खतरा
आंखों में परेशानी होने पर अब चश्मे की जगह कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन अगर आप लेंस लगाकर सो जाते हैं तो यह आपकी आंखों को हमेशा के लिए खराब कर सकता है और आप अंधेपन का शिकार हो सकते हैं।  अगर आप भी चश्मे की जगह कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसके साथ बहुत सारी सावधानियां बरतने की जरूरत है। खासतौर पर सोते वक्त तो भूल से भी कॉन्टैक्ट लेंस पहनकर न सोएं वरना आंखों में गंभीर इंफेक्शन होने का खतरा रहता है। इतना ही वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अगर आप कॉन्टैक्ट लेंस लगाकर सो जाते हैं तो आप पूरी तरह से अंधेपन का शिकार भी हो सकते हैं।

कॉन्टैक्ट लेंस पहनने और इसके इस्तेमाल में अगर जरा भी लापरवाही की जाए तो इससे आंखों के कॉर्निया में गंभीर इंफेक्शन हो सकता है जिसे माइक्रोबिअल केराटिटिस कहते हैं। अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मेक्सिको के असिस्टेंट प्रफेसर जॉन फेमलिंग कहते हैं, ‘कॉन्टैक्ट लेंस के साथ सोना रिस्की हो सकता है और इससे न सिर्फ इंफेक्शन का खतरा रहता है बल्कि कुछ मामलों में तो आंखें स्थायी रूप से क्षतिग्रस्त हो सकती हैं। कॉन्टैक्ट लेंस लगाकर न सिर्फ सोना बल्कि झपकी लेना भी इतना खतरनाक है कि इससे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर खतरा हो सकता है।’

यह बात तब सामने आयी जब एक मामले में एक व्यक्ति की ब्लरी विजन और आंखों में रेडनेस की जांच की गई। इस मामले में पाया गया कि वह व्यक्ति हर सप्ताह में 3 से 4 दिन लगातार कॉन्टैक्ट लेंस के साथ सो जाता था और लेंस लगाकर ही स्वीमिंग भी करता था। पता चला कि उस व्यक्ति की आंखों में बैक्टीरियल और फंगल माइक्रोबिअल केराटिटिस हो गया था जिसका इलाज किया जा रहा था। एक दूसरे मामले में कॉन्टैक्ट लेंस लगाकर सो जाने वाले व्यक्ति के आंखों में इतना गंभीर इंफेक्शन हो गया था कि उसे बचाने के लिए आंखों का ट्रांसप्लांट तक करवाना पड़ा।

ज्यादातर युवा इन दिनों कॉन्टैक्ट लेंस को लेकर लापरवाही बरतते हैं और लेंस पहने-पहने ही सो जाते हैं। लेकिन यह व्यवहार आपकी आंखों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। अगर आप आंखों से जुड़े किसी भी तरह के इंफेक्शन से बचना चाहते हैं तो लेंस लगाते वक्त प्रॉपर आई केयर बेहद जरूरी है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

2 × five =

Most Popular

To Top