चंडीगढ़ – पंजाब के मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री भरत इन्दर सिंह चाहल ने शूटिंग चैंपियनशिप में रजत एवं काँस्य पदक जीतने वाले ए.एस.आई. जसवीर को आज यहाँ सम्मानित किया। श्री चाहल ने पंजाब पुलिस के इस निशानेबाज़ को उसकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि उसने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में उप्लब्धि हासिल करके पंजाब पुलिस का नाम रौशन किया है।ए.एस.आई. जसवीर सिंह ने पटियाला में हुई बैस्ट शूटर्ज़ शूटिंग चैंपियनशिप के क्रॉसबो टीम प्रतियोगिता में रजत और व्यक्तिगत प्रतियोगिता में काँस्य पदक जीते हैं।
