मां बनीं 43 साल की एकता कपूर
बॉलीवुड-टेलीविजन
क्वीन के नाम से मशहूर और फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर सेरोगेसी के जरिए मां
बन गई हैं। ख़बरों के मुताबिक, 43 साल की एकता के बच्चे का जन्म 27 जनवरी
को हुआ है। बेबी ब्वॉय हेल्दी है और जल्द ही उसे घर ले आया जाएगा। एकता ने
अभी तक शादी नहीं की है और वह सिंगल पेरेंट बनी हैं। सेरोगेसी के जरिए हुआ बेटे का जन्म।
भाई की राह चलीं एकता
एकता
के भाई तुषार कपूर भी 39 साल की उम्र में 2016 में सेरोगेसी के जरिए बेटे
के पिता बन चुके हैं। उन्होंने अपने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है जो कि जून
में तीन साल का होने वाला है। तुषार भी सिंगल पेरेंट हैं और उन्होंने शादी
नहीं की है।
7 जून, 1975 को मुंबई में जन्मी एकता बालाजी टेलीफिल्म्स की
ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। एकता ने सास-बहू टीवी सीरियलों से खूब
शोहरत पाई। उनके प्रोडक्शन के बैनर तले बने सीरियलों में हम पांच, क्योंकि
सास भी कभी बहू थी, कहानी घर-घर की, कसौटी जिंदगी की, कहीं किसी रोज प्रमुख
हैं। पिछले साल उनके प्रोडक्शन में बनी वीरे दी वेडिंग ने बॉक्सऑफिस पर
अच्छा प्रदर्शन करते हुए 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।
