‘शिष्टाचार भेंट’ का इस्तेमाल तुच्छ राजनीतिक फायदे के लिए करने का आरोप
लगाकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बरसे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर
पर्रिकर ने कहा कि पांच मिनट की मुलाकात में राफेल मुद्दे का कोई जिक्र
नहीं हुआ था, वहीं इस मसले पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी राहुल गांधी
की आलोचना की।
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने राहुल गांधी पर
शिष्टाचार के नाते उनसे की गई मुलाकात को तुच्छ राजनीतिक फायदे के लिये
इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है । पर्रिकर ने राहुल गांधी को एक खत लिखा है
जिसमें उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के साथ मेरी पांच मिनट की मुलाकात में
राफेल सौदे का कोई जिक्र नहीं किया गया था ,बीमार व्यक्ति का कुशलक्षेम
जानने के नाम पर राहुल गांधी ने राजनीति की है,
वहीं पर्रिकर के बाद अमित शाह ने ट्वीट किया और लिखा.
“प्रिय राहुल आपने एक ऐसे आदमी के नाम पर झूठ बोला है, जो बीमारी से लड़ रहे हैं. ये दिखाता है कि आप कितने असंवेदनशील है “