खेल

IND vs NZ T20 सीरीज: न्यूजीलैंड ने टीम में दो नए खिलाड़ियों डेरिल मिशेल और ब्लेयर टिकनर को किया शामिल

नई दिल्ली- न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, दो नए चेहरे शामिल। भारतीय टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए न्यू जीलैंड ने टीम का ऐलान बुधवार को किया। कीवियों ने टीम में दो नए खिलाड़ियों को पहली बार शामिल किया है। पहला नाम ऑलराउंडर डेरिल मिशेल हैं, जबकि दूसरा नाम तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर हैं।

भारतीय टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए न्यू जीलैंड ने टीम का ऐलान बुधवार को किया। कीवियों ने टीम में दो नए खिलाड़ियों को पहली बार शामिल किया है। पहला नाम ऑलराउंडर डेरिल मिशेल हैं, जबकि दूसरा नाम तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर हैं। डेरिल मिशेल तीनों टी-20 के लिए शामिल किया है, जबकि ब्लेयर आखिरी मैच में लोकी फर्ग्युसन का स्थान लेंगे।

मिशेल न्यू जीलैंड की टी-20 लीग सुपर स्मैश में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने हाल ही में टीम के लिए सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के खिलाफ सिर्फ 23 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनका पिछला सीजन काफी शानदार रहा था। मिशेल को डेथ ओवर्स का शानदार गेंदबाज भी माना जाता है। उनके चयन के बारे में कीवी सिलेक्टर गाविन लार्सेन ने कहा- वह अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित हुए हैं, जबकि ब्लेयर के पास अच्छी रफ्तार है। वह विपक्षी टीम को हैरान कर सकते हैं।

टीम में केन विलियमसन की कप्तान के तौर पर वापसी हुई है। श्री लंका के खिलाफ उन्हें आराम दिया गया था, जबकि टीम की कप्तानी टीम साउदी ने की थी। इस टीम में डग ब्रासवेल, कॉलिन डि ग्रैंडहोम और मार्टिन गप्टिल सहित कई पुराने चेहरे शामिल हैं। 3 मैचों की T20 सीरीज की शुरुआत वेलिंगटन में 6 फरवरी को होगी, जबकि सीरीज के अगले 2 मैच ऑकलैंड और हैमिल्टन में क्रमश: 8 और 10 फरवरी को खेले जाएंगे। वनडे सीरीज भारत अपने नाम कर चुका है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

12 − 6 =

Most Popular

To Top