भारत

पीएम मोदी दांडी में नमक सत्याग्रह स्मारक राष्ट्र को करेंगे समर्पित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी दांडी में नमक सत्याग्रह स्मारक राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके अलावा पीएम सूरत में न्यू इंडिया यूथ कॉनक्लेव को संबोधित करेंगे। महात्मा गांधी ने 12 मार्च से 6 अप्रैल के दौरान साबरमती से दांडी तक कूच कर नमक कानून को भंग करने का आंदोलन किया था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी दांडी में नमक सत्याग्रह स्मारक राष्ट्र को समर्पित करेंगे। महात्मा गांधी ने 12 मार्च से 6 अप्रैल के दौरान साबरमती से दांडी तक कूच कर नमक कानून को भंग करने का आंदोलन किया था। गुजरात दौरे पर जाने से पहले पीएम मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि बापू ने उपनिवेशवाद के ताकत को चुनौती दी थी। उन्होंने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान वो दाण्डी में राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक राष्ट्र को समर्पित करेंगे जो गांधीजी के नेतृत्व में भारतीय स्वतंत्रता के लिए काम करने वाले सत्याग्रहियों के लिए यह एक श्रद्धांजलि है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के नवसारी में ऐतिहासिक दांडी में राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक’ का उद्घाटन गांधीजी की पुण्यतिथि के अवसर पर 30 जनवरी को करेंगे

 इस स्मारक में 80 पदयात्रियों की प्रतिमाएं है जिन्होंने दांडी कूच कर नमक के कानून को भंग करने का आंदोलन किया था। इस स्मारक की लागत 110 करोड़ रुपए है।   इस स्मारक में दांडी यात्रा से जुड़े 24  अलग अलग स्थलों का स्मृतिपथ बनाया गया है। यहां पर 41 सोलर ट्री बनाए गए है जिससे कि हर दिन 144 किलोवाट बिजली उत्पन्न होगी जो  स्मारक में जरूरी बिजली की आपूर्ति को पूरी करेगी।  स्मारक में 18 फीट ऊंची गांधीजी की प्रतिमा है। साथ ही 40 मीटर के स्टील के हाथ बनाए गए है जो कि नमक के टुकड़े को उठा रहे है। नमक का टुकड़ा क्रिस्टल के आकार का है, जो रात को लेजर से चमकेगा। 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

17 − 5 =

Most Popular

To Top