पंजाब

कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर झाँकी को तीसरा स्थान हासिल होने पर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग को बधाई

नयी दिल्ली – पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर हुए राष्ट्रीय समारोह के दौरान पंजाब की झाँकी को तीसरा स्थान हासिल होने पर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग को बधाई दी गई है।मुख्यमंत्री ने कहा कि जलियांवाला बाग के ऐतिहासिक हत्याकाँड को पंजाब की झाँकी के ज़रिए संजीदगी से दिखाने के लिए सूचना एवं लोक संपर्क विभाग की टीम द्वारा अथक यत्न किये गए और झाँकी द्वारा तीसरा स्थान हासिल करना समूचे राज्य के लिए और भारत एवं विदशों में बसते पंजाबी भाईचारे के लिए गर्व वाली बात है। उन्होंने कहा कि यह झाँकी अपने आप में जलियांवाला बाग हत्याकाँड की अप्रैल, 2019 में आ रही शताब्दी के प्रति विनम्र श्रद्धाँजलि है और राज्य की झाँकी को हासिल हुआ यह इनाम यहाँ की नौजवान पीढ़ी में देशभक्ति और देश प्रेम की भावना को और मज़बूत करने के लिए प्रेरणा का काम करेगा।नयी दिल्ली में आज प्रात:काल विशेष समारोह के दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा दिए इस अवार्ड को आज सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के सचिव श्री गुरकिरत कृपाल सिंह ने डायरैक्टर श्रीमती अनिन्दिता मित्रा के साथ हासिल किया। यहाँ जि़क्रयोग्य है कि राज्य द्वारा विभिन्न विषयों को दर्शाती गणतंत्र दिवस की झांकी 1967 और 1982 में तीसरा स्थान हासिल कर चुकी हैं।पंजाब की जलियांवाला बाग के हत्याकाँड संबंधी इस झाँकी को राष्ट्रीय टैबल्यू कमेटी द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पेश विभिन्न पेश होने वाली 16 झांकियों में से चुना गया था। यह लगातार तीसरा वर्ष है जब पंजाब की झाँकी को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले इन समागमों के लिए चुना गया है। इस वर्ष के गणतंत्र दिवस समागमों में पेश त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर की झांकी को क्रमवार पहला और दूसरा स्थान हासिल हुआ है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

3 × 2 =

Most Popular

To Top