शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, मंगलवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार ने सुस्त शुरुआत की है
नई
दिल्ली- मंगलवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत
की है। दिन के 9 बजकर 16 मिनट पर सेंसेक्स 95 अंकों की कमजोरी के साथ
35,560 के स्तर पर और निफ्टी 14 अंकों की गिरावट के साथ 10,647 पर कारोबार
कर रहा है।
वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 16 हरे, 33
लाल और एक बिना परिवर्तन के कारबार कर रहे हैं। इंडेक्स की बात करें तो
निफ्टी का मिडकैप 0.37 फीसद की और स्मॉलकैप 0.36 फीसद की गिरावट के साथ
कारोबार कर रहे हैं। गौरतलब है कि सोमवार के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स
368 अंकों की गिरावट के साथ 35,656 पर और निफ्टी 119 अंकों की गिरावट के
साथ 10,661 पर बंद हुआ था।
सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: सेक्टोरियल
इंडेक्स की बात करें तो दिन के करीब साढ़े नौ बजे निफ्टी ऑटो 0.55 फीसद की
गिरावट, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.18 फीसद की गिरावट, निफ्टी एफएमसीजी 0.20
फीसद की गिरावट, निफ्टी आईटी 0.06 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल 0.41 फीसद
की गिरावट, निफ्टी फार्मा 0.23 फीसद की गिरावट और निफ्टी रियालिटी 0.24
फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
