व्यापार

जेट एयरवेज का संकट से उबरने का नया प्लान

गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने आखिरकार कर्ज के एक हिस्से को इक्विटी में बदलने का फैसला किया है।

नई दिल्ली-कर्ज को इक्विटी में बदलेगी जेट एयरवेज। गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने आखिरकार कर्ज के एक हिस्से को इक्विटी में बदलने का फैसला किया है। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि उसने इस पर फैसले के लिए 21 फरवरी को शेयरधारकों की असाधारण आमसभा बुलाई है। इसके साथ ही बैठक में कंपनी भविष्य में लिए जाने वाले कर्ज को भी इक्विटी में बदलने और कर्जदाताओं द्वारा नामित निदेशकों को बोर्ड में शामिल करने संबंधी प्रस्तावों पर विचार करेगी।

जेट एयरवेज के शेयरहोल्डर नए इक्विटी और प्रेफरेंशल शेयर जारी करने और कर्ज का एक हिस्सा इक्विटी में बदलने के कंपनी के प्रस्ताव पर 21 फरवरी को विशेष रूप से बुलाई गई एक मीटिंग में वोटिंग करेंगे। संकट में फंसी यह एयरलाइन शेयरधारकों से इस बात की इजाजत भी मांगेगी कि कर्ज देने वाले संस्थानों को कंपनी के बोर्ड में अपने डायरेक्टर नॉमिनेट करने दिया जाए।  
स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में जेट ने सोमवार को कहा कि उसने शेयर कैपिटल 200 करोड़ रुपये से 11 गुना बढ़ाकर 2200 करोड़ करने का प्रस्ताव रखा है। इसके लिए अतिरिक्त 50 करोड़ शेयर और 150 करोड़ प्रेफरेंशल शेयर क्रिएट किए जाएंगे।

30 सितंबर तक के आंकड़ों के अनुसार, जेट पर करीब 8052 करोड़ रुपये का कर्ज है। एयरलाइन ऐसी डील करने की जद्दोजहद में है जिससे न केवल लेंडर्स, बल्कि उसकी माइनॉरिटी पार्टनर एतिहाद एयरवेज भी संतुष्ट हो। कॉर्पोरेट कंसल्टेसी फर्म ट्रांजैक्शन स्क्वेयर के फाउंडर गिरीश वनवारी ने ताजा प्रस्ताव के बारे में कहा, ‘यह डील से पहले का कदम है।’

शेयरहोल्डर रेजॉलुशंस में जेट बोर्ड को यह अधिकार दिए जाने की बात भी शामिल है कि वह लोन को शेयरों, कन्वर्टिबल इंस्ट्रूमेंट्स और दूसरी सिक्यॉरिटीज में बदलने के बदले शेयर और कन्वर्टिबल इंस्ट्रूमेंट्स ‘जारी करने और अलॉट करने’ की बातचीत करे।

लेंडर्स को एक या इससे ज्यादा डायरेक्टर कंपनी के बोर्ड में नॉमिनेट करने का अधिकार देने का प्रस्ताव भी है। एयरलाइन अपने आर्टिकल्स ऑफ असोसिएशन में इस संबंध में एक नया क्लॉज जोड़ना चाहती है। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि वह कितने शेयरों को इक्विटी में बदलने की योजना बना रही है। जेट एयरवेज के कर्जदाताओं के समूह के सामने नई समाधान योजना के तहत कर्ज को इक्विटी में बदलना ही सबसे अच्छा रास्ता नजर आ रहा है। स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में जेट ने सोमवार को कहा कि उसने शेयर कैपिटल 200 करोड़ रुपये से 11 गुना बढ़ाकर 2200 करोड़ करने का प्रस्ताव रखा है। इसके लिए अतिरिक्त 50 करोड़ शेयर और 150 करोड़ प्रेफरेंशियल शेयर क्रिएट किए जाएंगे।






Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

12 + 9 =

Most Popular

To Top