70 के दशक की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ के रीमेक से
तापसी पन्नू का पत्ता कट चुका है और उनकी जगह फिल्म में भूमि पेडनेकर की
एंट्री हो चुकी है। बीते दिनों मेकर्स ने इस फिल्म की स्टारकास्ट का ऐलान
भी कर दिया था। लेकिन हैरानी की बात ये थी कि इससे पहले इस फिल्म में तापसी
पन्नू की एंट्री को लेकर खबरें सामने आ रही थी। लेकिन जब अचानक फिल्म से
‘पिंक’ एक्ट्रेस के आउट होने की खबरें सामने आईं तो उन्होंने भी हैरानी
जताते हुए मेकर्स से ऐसा करने की वजह पूछी थी।हालांकि उस वक्त मेकर्स ने ये
कहकर पल्ला झाड़ लिया था कि इस रोल के लिए तापसी को अप्रोच जरुर किया था
लेकिन उन्हें बोर्ड में लेने के बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया था। अभी
तापसी का गुस्सा शांत हुआ भी नहीं हुआ होगा कि कुछ ऐसी खबरें सामने आ रही
हैं कि ये उनके गुस्से को और ज्यादा बढ़ा सकती है।मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा
होने के पीछे मेकर्स का नहीं बल्कि फिल्म के लीड स्टार कार्तिक आर्यन का
नाम सामने आ रहा है। खबरों की मानें तो कार्तिक आर्यन फिल्म में तापसी के
होने से कंफर्टेबल नहीं थे। कहा जा रहा है कि कार्तिक को तापसी से डर था,
उन्हें ऐसा लग रहा था कि क्योंति तापसी उनसे ज्यादा बड़ी स्टार हैं तो वो
प्रमोशन से लेकर फिल्म में उनकी मौजूदगी से वो खुद कहीं कमतर न पड़
जाएं।इसीलिए कार्तिक ने अपने इस डर के चलते मेकर्स से फिल्म में तापसी की
जगह भूमि पेडनेकर को लेने के लिए सुझाव दिया। और इसके बाद फिल्म में तापसी
की जगह भूमि पेडनेकर की एंट्री हो गई। तापसी फिल्म इंडस्ट्री की बेबाक
एक्ट्रेसेस में से एक हैं और इसीलिए उन्होंने इन खबरों पर तुरंत रिएक्ट भी
किया था। लेकिन अब गेंद कार्तिक आर्यन के पाले में है। इन रिपोर्ट्स पर
उनका क्या जवाब आता है, ये देखने वाली बात होगी।
