साइना ने खिताब जीता, चोट के कारण मारिन ने बीच में ही छोड़ा फाइनल
खेल
डेस्क-भारतीय शटलर साइना नेहवाल ने इंडोनेशिया मास्टर्स का फाइनल जीत लिया
है। इस साल यह उनका पहला खिताब है। फाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन चोट
के कारण पहले ही सेट में बाहर हो गईं। उस समय वे मुकाबले में 10-3 से आगे
थीं। इससे पहले 2012 में मारिन के खिलाफ साइना को ओलिंपिक में भी वॉकओवर
मिला था। तब भी मारिन चोट के कारण ही बाहर हुईं थी। साइना ने ब्रॉन्ज मेडल
जीता था। मारिन ने इस साल साइना को मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में हराया था।
साइना
ने मैच के बाद कहा, “मैंने यहां 8 फाइनल खेले हैं। यहां जिन लोगों ने मुझे
समर्थन किया उनका बहुत शुक्रिया। मैं अपने पैर की इंजरी से वापस आई हूं।
इस हफ्ते मैं फाइनल खेल पा रही हूं, यह अच्छा है। आने वाले समय में मेरा
खेल सुधरेगा। इंडोनेशिया में मेरे फैन्स हर साल आकर मुझे काफी समर्थन करते
हैं।” साइना ने मारिन से अब तक 6 मैच जीते।
वर्ल्ड नंबर-9 साइना और
वर्ल्ड नंबर-4 मारिन के बीच अब तक 12 मुकाबले हुए हैं। इनमें दोनों
खिलाड़ियों ने 6-6 मुकाबले अपने नाम किए। सेमीफाइनल में दोनों खिलाड़ियों
ने चीनी शटलर्स को हराया था। सेमीफाइनल में मारिन ने चीन की चेन युफेई को
17-21, 21-11, 23-21 से मात दी थी। वहीं, साइना ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले
में चीन की ही बिंजिआओ को हराया। साइना ने यह मुकाबला 18-21, 21-12, 21-18
से अपने नाम किया था।
