पारदरशी प्रशासन, सूबा सरकार की मुख्य उद्देश्य: तृप्त बाजवा
चंडीगड – शहरी और ग्रामीण विकास मंत्री, पंजाब श्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा की तरफ से आज ग्रामीण विकास पर पंचायत विभाग के मुख्य दफ़्तर विकास भवन और पुड्डा के मुख्य दफ़्तर की अचानक चैकिंग की गई।श्री तृप्त बाजवा ने ग्रामीण विकास विभाग के डायरैक्टर जसकरन सिंह के साथ प्रात:काल 9.10 पर विकास भवन पहुँचे और प्रविष्टि गेट पर लेट आने वालों की क्लास लगाई। इस के बाद वह 9.20 बजे विकास भवन के साथ लगती पुड्डा भवन पहुँचे जहाँ उनकें मुख्य प्रशासक पुड्डा श्रीमती गुरनीत तेज को निर्देश दिए कि वह ग़ैर उपस्थित रहने वाले और लेट आने वाले सभी कर्मचारियों बारे विसथारत रिपोर्ट उनकें को भेजने। मंत्री ने दोनों विभागों में अपनी अचानक चैकिंग बारे जानकारी देते कहा कि पिछले साल नवंबर महीने उनकों ने ग्रामीण विकास विभाग की अचानक चैकिंग की थी और मकान उसारी और शहरी विकास विभाग का कामकाज संभालने के बाद उनकों ने आज पहली बार पुड्डा दफ़्तर में अचानक चैकिंग की है।आज की गई चैकिंग बारे जानकारी देते उनकें बताया कि पिछली बार ग्रामीण विकास विभाग के ग़ैर उपस्थित रहने वाले और लेट आने वाले कर्मचारियों को बिना कार्यवाही के जाने दिया था, परन्तु ड्यूटी से दोबारा फिर ग़ैर उपस्थित डाले जाने वाले कर्मचारियों खि़लाफ़ कार्यवाही की जायेगी। मंत्री ने दोनों विभागों के सीनियर अधिकारियों को सख़्त शब्दों में कहा कि अगर्मचारी दोबारा ग़ैर उपस्थित डाले गए तो अधिकारी जि़म्मेदार होंगे। मंत्री ने विभाग के आधिकारियों को लोगों को बिना किसी देरी के निर्विघ्न और समय बद्ध सेवाओं मुहैया करवाने को यकीनी बनाने के निर्देश भी दिए। मंत्री ने यह भी कहा कि फाइलें पर ग़ैर ज़रूरी ऐतराज़ लाने और फाइलें के नबेड़े में देरी किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं की जायेगी। उनकों के साथ ही कहा कि पारदर्शी प्रशासन मुहैया करवाने के मद्देनजऱ भ्रष्ट गतिविधियों को बिल्कुल बरदाश्त नहीं किया जायेगा क्योंकि लोगों को पारदर्शी प्रशासन मुहैया करवाना कैप्टन अमरिन्दर सिंह का नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का मुख्य उद्देश्य है।
