टॉप-10 में 4 भारतीय कंपनियां, विप्रो पहली बार शामिल
नई
दिल्ली-टीसीएस दुनिया की तीसरी सबसे वैल्यूएबल आईटी सर्विसेज कंपनी बनी।
आईटी सर्विसेज देने वाली दुनिया की 10 सबसे ज्यादा वैल्यूएबल कंपनियों में 4
भारत की हैं। टीसीएस तीसरी सबसे वैल्यूएबल आईटी कंपनी है। टॉप-10 में
टीसीएस के अलावा इन्फोसिस, एचसीएल और विप्रो हैं। ब्रांड फाइनेंस ने दावोस
में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक के दौरान बुधवार को यह रिपोर्ट जारी की।
टीसीएस जापान में पैर जमाने वाली पहली भारतीय आईटी कंपनी।
एक्सेंचर
और आईबीएम दुनिया की सबसे वैल्यूएबल आईटी सर्विसेज कंपनियां हैं। एक्सेंचर
पिछले साल दूसरे और आईबीएम पहले स्थान पर थी। टीसीएस पिछले साल भी तीसरे
नंबर पर थी।
टीसीएस के वैल्यूएशन में इस बार 23% बढ़ोतरी हुई है। इसका
वैल्यूएशन 72,700 करोड़ से बढ़कर 89,700 करोड़ रुपए हो गया है। टीसीएस मार्केट
कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी
है। ब्रांड फाइनेंस के मुताबिक यह जापान के मार्केट में पैर जमाने वाली
पहली भारतीय आईटी कंपनी है। वहां यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स
में काफी काम कर रही है।
विप्रो पहली बार टॉप-10 में शुमार हुई
है। इसने डिजिटल सेगमेंट में काफी निवेश किया है। यह तीसरी सबसे तेज ग्रोथ
वाली ब्रांड बन गई है। इसके वैल्यूएशन में 25% इजाफा हुआ है।
इन्फोसिस लगातार दूसरे साल 5वें नंबर पर है। इन्फोसिस के वैल्यूएशन में 8% इजाफा हुआ है। यह पिछले साल के बराबर 5वें स्थान पर है। कॉग्निजेंट की ब्रांड वैल्यू 12% बढ़ी है। इस कंपनी को अमेरिकी ब्रांड में रखा गया है।
