संसार

इजरायल ने सीरिया में ईरानी ठिकानों पर किया हमला

जेरूसलम- इजरायल की सेना ने सोमवार को कहा कि उसने सीरिया में ईरानी ठिकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) का कहना है कि इसका ऑपरेशन ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्डस की एक इकाई कुद्स फोर्स के खिलाफ है। इसने कोई विवरण नहीं दिया लेकिन सोमवार तड़के सीरियाई राजधानी दमिश्क के आस-पास हमले की खबरें हैं।सीरियाई मीडिया का कहना है कि हवाई सुरक्षा ने एक इजरायली हवाई हमले को नाकाम कर दिया। रविवार को, आईडीएफ ने कहा था कि उसने गोलान हाइट्स पर एक रॉकेट को रोक दिया था। आईडीएफ ने सोमवार सुबह एक ट्वीट में अपने अभियान की शुरुआत की घोषणा की।ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) का कहना है कि इजरायल के रॉकेट ‘राजधानी दमिश्क के आसपास के क्षेत्र’ को निशाना बना रहे थे। एसओएचआर का कहना है कि सीरिया की वायु सेना उनके हमले को रोकने के लिए मिसाइल फायर कर रही थी।दमिश्क में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन लोगों ने रात में जोर से विस्फोट की आवाज सुना। सीरिया के अंदर ठिकानों पर हमले करने की बात को इजरायल कम ही स्वीकार करता है। लेकिन, मई 2018 में इजरायल ने कहा कि उसने 2011 में सीरियाई गृह युद्ध की शुरुआत के बाद से अपने सबसे बड़े हमले में ईरान के लगभग सभी सैन्य ठिकानों पर हमला किया था। गोलान हाइट्स में इजरायली सैन्य चौकियों पर रॉकेट दागे जाने के बाद ये हमले किए गए।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

six + 15 =

Most Popular

To Top