नई दिल्ली- निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड ने तीसरी तिमाही में अनुमान से बेहतर 22.6 फीसद का मुनाफा दर्ज किया है। उच्च ब्याज आय और बाजार में होने वाले नुकसान के लिए प्रावधानों की वापसी से बैंक को ऐसे प्रदर्शन में मदद मिली है। गौरतलब है कि मार्केट कैप के लिहाज से कोटक महिंद्रा भारत का पांचवां बड़ा बैंक है।मुंबई के निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक का नेट प्रॉफिट 31 दिसंबर को खत्म तिमाही के लिए 12.91 बिलियन रुपये (1291 करोड़ रुपये) रहा, जबकि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक को 10.53 बिलियन रुपये (1053 करोड़ रुपये) का मुनाफा हुआ था।बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ। तीसरी तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 2.15 फीसद से घटकर 2.07 फीसदी रहा। इक साल पहले यह 2.31 फीसद रहा था। वहीं बैंक का नेट एनपीए भी 0.81 फीसद से घटकर 0.71 फीसद पर आ गया।इस तिमाही के दौरान बैंक का अर्जित ब्याज 25 फीसद के इजाफे के साथ 62.50 बिलियन रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जबकि बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन- जो अर्जित ब्याज और उसके भुगतान के बीच का अंतर होता है 4.33 फीसद पर आ गया जो कि बीते वर्ष की समान अवधि में 4.27 फीसद रहा था।
