ब्रेक्जिट पर संसद में आज नया प्रस्ताव पेश करेंगी थेरेसा मे
लंदन–
यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग निकलने की प्रक्रिया ब्रेक्जिट करार पर
जारी गतिरोध खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री टेरीजा मे अगला कदम उठाने की
तैयारी में हैं। वह संसद में सोमवार को नया प्रस्ताव पेश करेंगी। इस बीच,
विपक्ष के एक प्रमुख नेता ने आशंका जताई है कि ईयू से ब्रिटेन का अलगाव
निर्धारित 29 मार्च को संभव नहीं लग रहा है।
टेरीजा मे सरकार के एक
मंत्री ने रविवार को कहा कि ब्रेक्जिट में विफलता मतदाताओं के साथ
विश्वासघात होगा। इससे एक सियासी सुनामी आ जाएगी। पिछले हफ्ते पीएम मे
द्वारा पेश ब्रेक्जिट करार को संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमंस ने खारिज कर
दिया था।
ईयू से ब्रिटेन के अलगाव में अब दो महीने से कुछ ही
ज्यादा दिन बचे हैं। इसलिए ब्रिटेन के कुछ सांसद चाहते हैं कि अलगाव की
आखिरी तारीख को तब तक के लिए आगे बढ़ा दिया जाए, जब तक कि ब्रेक्जिट करार पर
सांसदों में कोई सहमति नहीं बन जाती।
विपक्षी लेबर पार्टी के
ब्रेक्जिट मामलों के प्रवक्ता कीर स्टारमर ने कहा, यह अपरिहार्य है,
ब्रिटेन को ईयू से अलगाव के लिए 29 मार्च को खत्म हो रही दो साल की अवधि को
आगे बढ़ाने के लिए बात करनी चाहिए।
अगर बिना किसी करार के ही
ब्रिटेन यूरोपीय संघ से अलग होता है तो उसे तमाम मुश्किलों का सामना करना
पड़ेगा। महंगाई बढ़ जाएगी। ब्रिटेन और ईयू के बीच सामान की आवाजाही पर कर लग
सकता है। आवश्यक सामान की आपूर्ति भी प्रभावित हो सकती है।
