साइना नेहवाल ने हांगकांग की जोए झुयान डेंग को हराया।
खेल
डेस्क. मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय शटलर साइना
नेहवाल, परुपल्ली कश्यप और किदांबी श्रीकांत ने दूसरे राउंड में जगह बना ली
है। सातवीं सीड साइना को हांगकांग की जोए झुयान डेंग के खिलाफ मैच में कड़ी
मशक्कत करनी पड़ी। पहला गेम हारने के बाद साइना ने वापसी की और बाकी दोनों
गेम जीतकर मैच 14-21, 21-18, 21-18 से जीते। मैच एक घंटे, पांच मिनट तक
चला। दूसरी ओर, पति पी. कश्यप के मैच के दौरान साइना उन्हें कोचिंग देती
नजर आईं।
साइना इस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स में खेल रहीं इकलौती
भारतीय खिलाड़ी हैं। उनका अगला मुकाबला हांगकांग की ही पुई यिन यिप से
होगा। इसी तरह पुरुष सिंगल्स में परुपल्ली कश्यप को डेनमार्क के रास्मस
गेमके से पहले गेम में हार मिली।
श्रीकांत ने हांगकांग के का लॉन्ग
को हराया। कश्यप ने वापसी करते हुए मैच 19-21, 21-19, 21-10 से जीता। कश्यप
का अगला मुकाबला इंडोनेशिया के एंथनी सिनिसोका से होगा। सातवीं सीड
किदांबी श्रीकांत ने हांगकांग के का लॉन्ग को महज 30 मिनट चले मुकाबले में
आसानी से 21-17, 21- 11 से हरा दिया।
