इस्लामाबाद -दाउद इब्राहिम के करीबी फारुख देवड़ीवाला की पाकिस्तान में
हत्या की ख़बर आ रही है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अपने बॉस दाउद
इब्राहिम की हत्या करने की साजिश रचने के आरोप में उसे छोटा शकील गैंग के
इशारे पर मार गिराया गया है। गौरतलब है कि भारत की भी देवड़ीवाला पर नजर थी
और उसका प्रत्यर्पण चाहता था, हालांकि ऐसा हो नहीं पाया। देवड़ीवाला पर
आतंकी संगठन के लिए भी भर्तियां करने का आरोप है। मीडिया रिपोर्टों के
मुताबिक दाऊद के करीबियों में से एक शकील को अपने सूत्रों से पता चला कि
देवड़ीलाल ने दुबई में भारतीय अधिकारियों से मुलाकात की। माना गया कि वह
दाऊद के खिलाफ षड्यंत्र रच रहा था। बाद में ये भी जानकारी सामने आई कि दाउद
को उसपर विश्वास नहीं रहा। हालांकि अभी तक किसी आधिकारिक एजेंसी ने
देवड़ीवाला की मौत की पुष्टि नहीं की है।
पाकिस्तान में मारा जाने वाला
दूसरा करीबी होगा देवड़ीवाला:-अगर इंटरपोल या अन्य कोई जांच एजेंसी
देवड़ीवाला की मौत की पुष्टि करती है तो वह पाकिस्तान में मारा जाने वाला
दाउद का दूसरा करीबी होगा। इससे पहले साल 2000 में गैंगस्टर फिरोज कोकनी की
भी हत्या हो गई है। उसने कथित तौर पर दाऊद का असम्मान करने वाली बात कही
थी।
