चीन की एक अदालत ने मादक पदार्थ तस्करी मामले में एक कनाडाई नागरिक को फांसी की सजा सुनाई है। सोमवार को यह फैसला ऐसे समय में सुनाया गया है जब हुआवेई एग्जिक्यूटिव मेंग वानझोउ की हाल ही में हुई गिरफ्तारी को लेकर चीन और कनाडा के बीच तनाव बढ़ा हुआ है।
उत्तर पूर्वी चीन के लिआओनिंग प्रांत में डालिअन इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट ने कनाडा के नागरिक राबर्ट लोयड शेलेनबर्ग को फांसी की सजा सुनाई। कोर्ट के मुताबिक, उसकी सभी निजी संपत्ति भी जब्त की जाएगी।इससे पहले दिन में शेलेनबर्ग ने कोर्ट से कहा था कि उसे फंसाया गया है। अभियोजक कठोर सजा के लिए जोर डाल सकते हैं। इससे अमेरिका, कनाडा और चीन के बीच तनाव और बढ़ सकता है। तेल उद्योग का कर्मचारी रह चुके शेलेनबर्ग ने खुद को निर्दोष बताया।
