यह बात हर कोई जानता है कि डायरेक्टर फराह खान ने ही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को अपनी हिट फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से दीपिका पादुकोण जैसी अदाकारा दी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर देखते ही देखते अपनी धाक जमा ली। अगर इंडस्ट्री से सामने आ रही ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार फिर से फराह खान नई हीरोइन को लॉन्च करने जा रही हैं। आप सोच रहे होंगे कि ये नई हीरोइन कौन है, जिसे फराह खान इंडस्ट्री में लॉन्च करने जा रही हैं तो बता दें ये कोई और नहीं बल्कि पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर हैं।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मानुषी छिल्लर ने हाल में फराह खान के साथ मिलकर अपनी पहली फिल्म के बारे में बात की है। मानुषी को फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है और उन्होंने अभी से इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि मानुषी छिल्लर, फराह खान से मिलने के बाद तुरंत ही गोवा के लिए रवाना हो गई हैं, ताकि वो स्क्रिप्ट के मुताबिक अपने आप को तैयार कर सकें।मानुषी छिल्लर का बॉलीवुड में कदम रखना कोई बड़ा सरप्राइज नहीं है। इससे पहले वो कई बार हीरोइन बनने की इच्छा जता चुकी हैं और खुद स्वीकार कर चुकी हैं कि वो बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं। हालांकि वो एक अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार कर रही थीं, जिससे वो इंडस्ट्री में कदम रख सकें। जो कि अब उनके हाथ लग चुकी है।बता दें मानुषी छिल्लर ने साल 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था। इससे पहले साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने ये खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया था। मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड बनने से पहले एक मेडिकल छात्रा थीं। आज मानुषी छिल्लर देश की कई लड़कियों की प्रेरणास्त्रोत हैं।
