खेल

रोहित ने बताए धौनी के टीम में रहने के फायदे

सिडनी। हाल के दिनों में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी की फार्म की आलोचना की जा रही है लेकिन भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा ने गुरूवार को उनका समर्थन करते हुए कहा कि विश्व कप के दौरान वह अहम भूमिका अदा करेंगे।रोहित ने कहा कि धौनी की मैच ‘फिनिश’ करने की काबिलियत के अलावा उनकी मौजूदगी ही टीम में सुकून का अहसास कराती है, विशेषकर युवाओं को और विश्व कप जैसे बड़े टूनामेंट में यह काफी अहम होगा।रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को होने वाले शुरूआती वनडे से पहले कहा, ‘बीते वर्षों में हमने देखा है कि ड्रेसिंग रूम में और मैदान पर धौनी की मौजूदगी किस तरह की है। उनके आसपास होने से ग्रुप में एक शांति का अहसास होता है, जो काफी अहम होता है और साथ ही थोड़ी मदद कप्तान की भी क्योंकि वह स्टंप की पीछे खड़ा होता है।’उन्होंने कहा, ‘उन्होंने इतने वर्षों तक भारतीय टीम की कप्तानी की है और काफी सफल रहे हैं। इसलिए टीम में उनका आसपास होना हमेशा मददगार होता है। वह ग्रुप में मार्गदर्शक की तरह हैं।’धौनी की चर्चित फिनिशिंग काबिलियत की आलोचना की जा रही है, लेकिन रोहित ने कहा कि पूर्व कप्तान अब भी बल्ले से काफी योगदान करने में सक्षम है।उन्होंने कहा, ‘निचले क्रम में बल्लेबाजी करना, हमें स्कोर के करीब पहुंचाना, उनका ‘फिनिशिंग टच’ बहुत महत्वपूर्ण है और उन्होंने हमारे लिए इतने सारे मैच जीत पर खत्म किए हैं। उनका संयम और सलाह, खेल के बारे में उनकी सोच और हमें क्या करना चाहिए, यह सब इस समय काफी अहम हैं।’ 31 साल के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘ग्रुप में उनकी मौजूदगी हमारे लिए काफी अहम कारक है।’आपको बता दें कि धौनी को वेस्टइंडीज़ और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई रंगीन कपड़ों की सीरीज़ के दौरान आराम दिया गया था, लेकिन अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज़ के लिए टीम में चुना गया है। हालांकि धौनी को आराम दिए जाने के बाद इस तरह की बातें भी सामने आईं थी कि उन्हें आराम नहीं टीम से बाहर किया गया है। हालांकि मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने साफ कर दिया था कि धौनी विश्व कप की टीम का अहम हिस्सा रहेंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

5 + fourteen =

Most Popular

To Top