अब श्रोताओं को आकाशवाणी और इसके एफएम चैनलों के अलावा दूसरे प्राइवेट एफएम चैनलों पर भी ख़बरें सुनने के लिए मिलेंगी.
ख़बरों के प्रसारण का अधिकार अभी तक निजी एफएम रेडियो चैनलों के पास नहीं था. लेकिन आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाली ख़बरों को अब बिना किसी छेड़छाड़ के दूसरे निजी चैनलों पर भी प्रसारित किया जा सकेगा.
प्रसार भारती ने एक समझौते के तहत 31 मई 2019 तक निजी चैनलों को प्रायोगिक तौर पर इसकी इजाज़त दे दी है. इस बात की जानकारी देते हुए सूचना प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने बताया कि इससे खबरों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ेगी.
सूचना प्रसारण मंत्री ने कहा कि कहा कि ख़बरों का दायरा इस प्रयास से बढ़ जाएगा और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक सही, सटीक ख़बरें पहुंच पाएंगी.
प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेम्पटि ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा की काफी लंबे समय से यह मांग उठ रही थी और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ के दिशा निर्देश पर प्रसार भारती को ये ऐतिहासिक सफलता मिली है.
