शेख हसीना बांग्लादेश में तीसरी बार प्रधानमंत्री के रुप में लेंगी शपथ, नई मंत्रिमंडल में कई नये चेहरे होगें शामिल।
शेख हसीना बांग्लादेश में तीसरी बार प्रधानमंत्री के रुप में शपथ लेंगी। नई मंत्रिमंडल में कई नये चेहरे शामिल हो होंगे। निवर्तमान मंत्रिमंडल के कई सहयोगियो को इसमें जगह मिलने की संभावना कम है। बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने 47 सदस्यों की मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों के नामों की घोषणा करेंगी। पीएम शेख हसीना ने रक्षा जैसे कई महत्वपूर्ण विभाग अपने पास रखे हैं।
