मुंबई (हम हिंदुस्तानी)-शकीला बायोपिक इस साल की उन
बायोपिक्स में से एक है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। साउथ की
एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस के जीवन पर आधारित इस फिल्म को इंद्रजीत लंकेश
डायरेक्ट कर रहे हैं, और यह फिल्म एक ऐसी एक्ट्रेस की स्क्रीन इमेज से परे
वास्तविक जीवन को दर्शाएगी जिन्होंने 90 के दशक के अंत में साउथ फिल्म
इंडस्ट्री के मानदंडों को चुनौती दी।
इस फिल्म के निर्माताओं ने सबसे
पहले नवंबर में फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया था, जिसमें लीड
एक्ट्रेस रिचा चड्ढा सिर्फ गोल्ड ज्वेलरी से बने आउटफिट में नजर आ रही हैं।
अब नए साल की शुरुआत में फिल्म मेकर्स ने रिचा चड्ढा के साथ एक मजेदार और
बेहद अनोखा पोस्टर जारी किया है, जिसमें शराब के ग्लास में डूबी शकीला सभी
को बधाई दे रही हैं – “इस साल का जाम, शकीला के नाम”। यह पोस्टर 90 के दशक
के अंतिम दौर की याद दिलाती है, जब इस तरह की अनोखी कल्पनाएं फिल्म के
पोस्टर का हिस्सा हुआ करती थी।
