लॉस एंजेलिस। पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या मामले पर नेटफ्लिक्स पर दिखाई गई वेब सीरिज से हटाए गए एपिसोड पर अमेरिका के मशहूर हास्य अभिनेता हसन मिन्हाज की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि इस कदम से दर्शकों में खशोगी को लेकर रुचि और बढ़ी है। इस सीरिज का नाम ‘पैट्रिऑट एक्ट विद हसन मिन्हाज’ का है, जिसमें मिन्हाज हैं।बता दें कि नेटफ्लिक्स पर अक्टूबर 2018 में प्रसारित होने वाले शो के एपिसोड में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की वाशिंगटन पोस्ट के स्तंभकार जमाल खशोगी की हत्या में कथित संलिप्तता की आलोचना करते हुए एक सेगमेंट दिखाया गया था। इस एपिसोड में पत्रकार खशोगी की हत्या को लेकर सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की आलोचना की गई।अमेरिकी मूल के मुस्लिम मिन्हाज ने न सिर्फ प्रिंस सलमान पर सवाल उठाए बल्कि यमन में सऊदी के नेतृत्व वाले सैन्य अभियान को भी निशाना बनाया। मिन्हाज ने नेटफ्लिक्स के इस फैसले के बाद ट्विटर पर लिखा, ‘स्पष्ट रूप से लोगों को किसी चीज को देखने से रोकने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि उसे प्रतिबंधित कर दिया जाए। फिर से ऑनलाइन ट्रेंड करा दिया जाए या फिर यूट्यूब पर छोड़ दिया जाए।’33 वर्षीय मिन्हाज ने अपने फोलोअर्स से यमन को दान देने का भी आग्रह किया, जहां सऊदी गठबंधन पिछले चार साल से हुति विद्रोहियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। मिन्हाज ने लिखा, ‘हम यह न भूलें कि दुनिया का सबसे बड़ा मानवीय संकट अभी यमन में हो रहा है। कृपया दान दें।’गौरतलब है कि सऊदी अरब की शिकायत के बाद नेटफ्लिक्स ने उस एपिसोड से हटा दिया, जिसमें पत्रकार खशोगी की हत्या को लेकर प्रिंस सलमान की आलोचना की गई थी। नेटफ्लिक्स के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘हम विश्वस्तर पर कलाकार की स्वतंत्रता का समर्थन करते हैं और सऊदी अरब से वैध कानूनी अनुरोध मिलने के बाद इस एपिसोड को हटाया गया है।’ उन्होंने बताया कि हालांकि यह एपिसोड दुनिया के अन्य देशों में देखा जा सकता है। वहीं, इस शो को यूट्यूब के माध्यम से सऊदी अरब में भी देखा जा सकता है
