चंडीगढ़ – पंजाब के सभी सरकारी अस्पतालों में 1 जनवरी 2019 से मुफ़्त ख़ून की सुविधा प्रदान की जायेगी। इस संबंधी जानकारी देते हुए सवास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री ब्रह्म मोहिन्द्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के मिशन ‘तंदुरुस्त पंजाब’ के हिस्सेके तौर पर राज्य भर के सभी सरकारी अस्पतालों में मरीज़ों को ब्लड और ब्लड कम्पोनेंट्स मुफ़्त प्रदान किये जाएंगे। मंत्री ने कहा कि मुफ़्त ख़ून मुहैया करवाने के साथ-साथ सभी अस्पतालों में ख़ून की 24 घंटे उपलब्धता को भी यकीनी बनाया जायेगा। श्री मोहिन्द्रा ने कहा कि इस कदम से राज्यभर के उन हज़ारों मरीज़ों को लाभ मिलेगा जिनको सिविल अस्पतालों और सरकारी मैडीकल कॅालेजों में प्रोसेसिंग चार्जिज़ के तौर पर प्रति यूनिट ब्लड के क्रमश 300 और 500 रुपए अदा करने पड़ते थे। उन्होंने कहा,‘अब से ब्लड और ब्लड कम्पोनेंट्स जैसे पैक्ड आर.बी.सी., फ्रेश फरोजऩ प्लाज्मा, करायोप्रैसीपीटेट, प्लेटलैट्स भरपूर प्लाज्मा, प्लेटलैट कौनसनट्रेेट आदि मरीज़ों को मुफ़्त मुहैया करवाए जाएंगे’और साथ ही कहा,‘तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा यह अहम फ़ैसला समाज के गरीब और पिछड़े वर्ग की भलाई हेतु लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सडक़ दुर्घटना या सजऱ्री अधीन मरीज़ों के केस में ख़ून पहली सबसे महत्वपूर्ण ज़रूरत होती है। उन्होंने आगे बताया कि पंजाब में कुल 116 ब्लड बैंक हैं जिनमें से 46 सरकार द्वारा, 6 मिलट्री द्वारा और 64 ब्लड बैंक प्राईवेट संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहे हैं। राज्य के निवासियों के लिए बेहतर मैडीकल सेवाओं को यकीनी बनाने की पंजाब सरकार की वचनबद्धता दोहराते हुए श्री ब्रह्म मोहिन्द्रा ने कहा कि पिछले साल के दौरान सरकारी ब्लड बैंकों द्वारा ब्लड के 2 लाख 26 हज़ार यूनिट एकत्रित किये गए थे। उन्होंने कहा कि ब्लड और ब्लड कम्पोनेंट्स मुफ़्त मुहैया करवाने हेतु सारा ख़र्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। श्री मोहिन्द्रा ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को और मज़बूती देने के मकसद के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा ‘ई-रक्तकोष’वैब पोर्टल की शुरुआत की गई थी। यह वैब सुविधा विशेष ब्लड ग्रुप और ब्लड कम्पोनेंट्स की उपलब्धता और विशेष ब्लड बैंक में इसकी मात्रा की जांच करने के लिए सभी ज़रूरतमन्दों के लिए सहायक सिद्ध होगी।
