नई दिल्ली।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में हुए
तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराकर 4 मैचों की
सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। 5वें दिन बारिश की वजह से खेल करीब 2.30
घंटे लेट शुरू हुआ लेकिन जब बारिश रूकी तो टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली।
वहीं इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 40 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली
है।
टूटा 39 साल पुराना रिकॉर्ड;-टीम इंडिया का
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन कभी भी अच्छा नहीं रहा है। इससे
पहले वह सिर्फ एक बार ऑस्ट्रेलिया में किसी एक टेस्ट सीरीज मे दो टेस्ट मैच
जीत पाई है और ऐसा 1977-78 की पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान हुआ था।
मेलबर्न जीतकर अब कोहली एंड कंपनी ने 40 साल पुराने इस रिकॉर्ड की बराबरी
कर ली।बिशनसिंह बेदी के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने एकमात्र बार कंगारुओं
को उनके घर में एक सीरीज में दो टेस्ट मैचों में हराया था। उस वक्त
ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन और पर्थ में दो टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की
बढ़त बनाई थी। इसके बाद भागवत चंद्रशेखर की अगुवाई में स्पिनरों के दमदार
प्रदर्शन की मदद से भारत ने मेलबर्न और सिडनी में टेस्ट जीतकर पांच मैचों
की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली थी। वैसे कंगारू टीम ने एडिलेड में अंतिम
टेस्ट जीतकर सीरीज पर 3-2 से कब्जा जमाया था।इसके बाद से भारत अभी तक
ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ पांच टेस्ट मैच जीत पाया है। उसने 1981 में मेलबर्न
में ऑस्ट्रेलिया को 59 रनों से हराया था। भारत ने इसके बाद 2003 में एडिलेड
में 4 विकेट से और 2008 में पर्थ में 72 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं
मौजूदा सीरीज़ का पहला टेस्ट मैच भी भारत ने 31 रन से जीता था। ये मैच
एडिलेड में खेला गया था।
ऐसा रहा है सीरीज़ का हाल:-भारत
ने वर्तमान सीरीज में एडिलेड में पहला टेस्ट 31 रनों से जीतकर चार मैचों
की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। इसके बाद पर्थ में दूसरे टेस्ट मैच में
उसे 146 रनों से हार झेलनी पड़ी। मेलबर्न में टीम इंडिया ने मेलबर्न में
137 रन से जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त हासिल की।
