अनाधिकारिक परिणाम में बांग्लादेश आम चुनाव में अवामी लीग की जबरदस्त जीत, पीएम शेख हसीना की पार्टी को बहुमत मिलना तय, चुनावी हिंसा में 17 लोगों की मौत, प्रमुख विपक्षी गठबंधन ने देश में फिर से चुनाव की मांग की
बांग्लादेश में रविवार को हिंसा के बीच हुए आम चुनाव में प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग पार्टी को शानदार जीत हासिल हुई है। दूसरी तरफ बांग्लादेश के विपक्षी एनयूएफ गठबंधन ने आम चुनाव के परिणाम को खारिज कर दिया और निष्पक्ष कार्यवाहक सरकार के अंतर्गत फिर से मतदान कराने की मांग की। बांग्लादेश के विपक्षी दलों ने धांधली का आरोप लगाते हुए इसे ‘हास्यास्पद’ करार दिया है। विपक्षी दलों ने फिर से मतदान कराने की मांग की है। विपक्षी दलों के इस गठबंधन में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बीएनपी भी है। प्रधानमंत्री शेख हसीना नीत सत्तारूढ़ अवामी लीग द्वारा धांधली के आरोपों के बीच हुए चुनाव के दौरान हिंसा में करीब 17 लोगों की मौत हो गई। चुनाव आयोग के मुताबिक 300 संसदीय सीटों में से 299 सीटों पर चुनाव हुआ है।
