भूटान के प्रधानमंत्री भारत की तीन दिन की सरकारी यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंच गए हैं। उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच औपचारिक राजनयिक संबंधों की स्थापना की स्वर्ण जयंती के अवसर पर हो रही है।
भूटान के प्रधानमंत्री तीन दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंच गए हैं। उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच औपचारिक राजनयिक संबंधों की स्थापना की स्वर्ण जयंती के अवसरों पर हो रही है। भूटान के प्रधानमंत्री का कल राष्ट्रपति भवन में समारोहपूर्ण स्वागत किया जाएगा। वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर जाएंगे। वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात और द्विपक्षीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
भूटान के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भी मिलेंगे.
