हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने जन आभार रैली की तैयारियों की समीक्षा की

वर्तमान राज्य सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर इस महीने की 27 तारीख को धर्मशाला में आयोजित की जाने वाली ‘जन आभार रैली’ जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्यातिथि होंगे, की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि रैली को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जाएंगे तथा यह भी सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए कि रैली के कारण आम जनता को कम से कम असुविधा हो। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि विभिन्न विभागों द्वारा लगाई जाने वावली प्रदर्शनियां न केवल सूचनाप्रद हो, बल्कि इन्हें एक आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि राज्य में निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं, जिन्हें केन्द्र सहायता से क्रियान्वित किया जा रहा है, को उजागर करने पर विशेष बल दिया जाना चाहिए।जय राम ठाकुर ने कहा कि रैली में आमंत्रित किए जा रहे लाभार्थियों के लिए पर्याप्त पेयजल आपूर्ति तथा पैकड भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सुचारू और सुरक्षित यातायात व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि सामरिक व महत्वपूर्ण स्थलों तथा रैली मैदान पर एलसीडी/एलईडी स्क्रीने स्थापित की जानी चाहिए ताकि लोग रैली को अच्छे से देख सकें।मुख्य सचिव बी.के. अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. श्रीकान्त बाल्दी, अतिरिक्त मुख्य सचिव निशा सिंह, प्रधान सचिव जे.सी. शर्मा, शिक्षा सचिव डॉ. अरूण शर्मा, सचिव, विभागाध्यक्ष तथा अन्य वरिष्ट प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

one × 5 =

Most Popular

To Top