बीजिंग। कनाडा के पूर्व राजनयिक माइकल कोवरिज को हिरासत में लिए जाने पर चीन ने बुधवार को सफाई दी। चीन ने कहा, उन्होंने चीनी कानून का उल्लंघन किया है क्योंकि नियोक्ता चीन में कानूनी तौर पर पंजीकृत नहीं है। माना जा रहा है कि चीन की प्रौद्योगिकी कंपनी हुआवे की मुख्य वित्तीय अधिकारी की कनाडा में हुई गिरफ्तारी के जवाब में कनाडा के पूर्व राजनयिक को हिरासत में लिया गया।कोवरिज थिंक टैंक अंतरराष्ट्रीय आपदा समूह (आइसीजी) के वरिष्ठ सलाहकार हैं।आइसीजी के अनुसार, चीन के सुरक्षा अधिकारियों ने सोमवार रात बीजिंग में कोविरिज को हिरासत में ले लिया था। इस बारे में पूछे जाने पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा, आइसीजी चीन में पंजीकृत नहीं है।अगर यह समूह पंजीकृत नहीं है और इसके कर्मचारी चीन में अपनी गतिविधियां चला रहे हैं तो यह गैर सरकारी विदेशी संगठनों को लेकर चीनी कानून का उल्लंघन है।