नए निंजा हैटोरी एपिसोड का निर्माण ग्रीन गोल्ड एनीमेशन स्टूडियो (छोटा भीम के निर्माता) के सहयोग से किया जाएगा.
मुंबई (हम हिंदुस्तानी)-जापान के अग्रणी निजी प्रसारक टीवी असाही और इसकी एनीमेशन प्रोड्क्शन शाखा शिन-ईआई एनीमेशन ने भारत के एनीमेशन स्टूडियो ग्रीन गोल्ड एनीमेशन के साथ निंजा हैटोरी के सभी नए एपिसोड बनाने के लिए टाइ अप किया है. यह शो जापान समेत भारत व दुनिया के बाकी देशों में लोकप्रिय व 3 दशकों से चलने वाली एक्शन कॉमेडी एनीमेशन फ़्रैंचाइज़ी है.
एनिमेटर्स की ग्रीन गोल्ड एनीमेशन स्टूडियो विशेषज्ञ टीम के साथ शिन-ई की लेखकों और निदेशकों की अनुभवी टीम, डिजिटली मास्टर प्रोसेस के जरिए 2 डी-एचडी वर्जन में नए निंजा हैटोरी एपिसोड बना रही है.
टीवी असाही के इंटरनेशनल बिजनेस डिपार्टमेंट और टीवी असाही के मनोरंजन प्रभाग के एनीमेशन प्रमुख श्री ताकाहिरो किशिमोतो ने टिप्पणी की, “हम भारत के एक बेहद सम्मानित प्रोड्क्शन स्टूडियो ग्रीन गोल्ड एनीमेशन के साथ निंजा हैटोरी के लिए साझेदारी की घोषणा कर के रोमांचित हैं. ग्रीन गोल्ड के साथ यह सहयोग भारत में हमारे व्यापार के विकास के लिए एक और अगला कदम होगा और हमें आशा है कि यह पूरे एनीमेशन उद्योग के लिए जापान और भारत में नए दरवाजे खोलेगा.”
शिन-ईआई एनीमेशन के निर्माता श्री यूइची नागाता ने कहा, “हम निंजा हैटोरी के हमारे नए सीजन के प्रोड्क्शन में भाग लेने के लिए ग्रीन गोल्ड के साथ मिल कर उत्साहित हैं. एनीमेशन बनाने में ग्रीन गोल्ड की गुणवत्तापूर्ण सहयोग व हमारे रचनात्मक कंटेंट के साथ हम इस बात से आश्वस्त हैं कि हम रचनात्मकता के एक नए स्तर पर जाएंगे.”
इस सहयोग पर टिप्पणी करते हुए, भारथ लक्ष्मीपति, वाइस प्रेसीडेंट- कंटेंट सेल्स, ग्रीन गोल्ड का कहना है, “भारत की अग्रणी एनीमेशन कंपनी के रूप में निंजा हैटोरी जैसे वैश्विक कार्यक्रम पर काम करना हमारे लिए एक महत्वपूर्ण जीत है. यह हमारी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक शानदार अवसर है. हम बेहद लोकप्रिय शो निंजा हैटोरी पर शिन-ईआई और टीवी असाही के साथ मिल कर काम करने की उम्मीद करते हैं.”