‘बिग बॉस 12’ में इस बार सलमान खान का वीकेंड का वार थोड़ा लंबा रहा। इस बार मेकर्स ने ‘वीकेंड का वार’ स्पेशल एपिसोड दो दिन नहीं बल्कि तीन दिन के लिए रखा। इस बार सलमान खान से उनके फैंस शनिवार की जगह शुक्रवार को ही रुबरु हो गए और इस दौरान सलमान खान ने वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड के पहले दिन घर के सदस्यों की जमकर क्लास लगाई। एक ओर सलमान खान का गुस्सा जहां सुरभि राणा और रोहित सुचांती पर जमकर बरपा तो वहीं उन्होंने श्रीसंथ को भी शांत रहने की नसीहत दे डाली।इसके बाद शनिवार का दिन एलिमिनेशन राउंड का रहा और घर से दो सदस्यों को बेघर कर दिया गया। ऐसा डबल इविक्शन के चलते हुआ और घर से मेघा धाड़े और जसलीन को इविक्ट कर दिया गया है। अब तीसरे दिन सलमान खान घर के सदस्यों को एक खास तोहफा देने वाले हैं। ये तोहफा है घरवालों की उनके परिवारवालों से मुलाकात का। इस कड़ी में बीते दिन हम देख चुके हैं कि श्रीसंथ की पत्नी भुवनेश्वरी ने घर में एंट्री कर श्रीसंथ की जहां हिम्मत बढ़ाई तो दूसरी ओर सुरभि राणा तो खरी-खरी भी सुनाई।आने वाले एपिसोड में अब एक और दीपक जहां अपने पिता से मिलेंगे तो वहीं, करणवीर अपनी पत्नी टीजे और बच्चों से भी मुलाकात करने वाले हैं। इस मुलाकात का एक वीडियो मेकर्स ने जारी कर दिया है। वीडियो में करणवीर अपने बच्चों को देख टूट जाएंगे और रोने लगेंगे। इस इमोशन वीडियो को देख आपकी आंखों में भी आंसू आ सकते हैं।फैमिली वीक के इस राउंड में दीपिका कक्कड़ भी अपने पति शोएब से मिलने वाली है। हालांकि अभी तक उनका प्रोमो वीडियो सामने नहीं आया है लेकिन दीपिका को कई बार शो में टूटते हुए अपने पति को याद करते हुए देखा गया है। ऐसे में शोएब भी दीपिका से मुलाकात करने घर के अंदर जा सकते हैं।