केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौ़ड़ ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2019 के लिए नई जर्सी लॉन्च की है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2019 का पुणे में आयोजन होगा और टेबल टेनिस 2019 के खेलों का हिस्सा होंगे.
कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर के खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे. पिछली बार 3,500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इस मौके पर खेल मंत्री ने बताया कि इन खेलों में करीब 9,000 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि इस साल की शुरुआत में ही उन्होंने ये उम्मीद जताई थी कि ये साल भारतीय खेल जगत के लिए शानदार रहेगा और जिस तरह से हर किसी ने इसे हासिल करने के लिए मेहनत की है उसके नतीजे सबके सामने हैं.
