हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री का सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर उदारतापूर्वक अंशदान करने का आग्रह

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को आज यहां सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर सैनिक कल्याण बोर्ड के निदेशक ब्रिगेडियर एस.के. वर्मा ने ध्वज लगाया और मुख्यमंत्री ने इसके लिए अंशदान दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में हमारे बहादुर जवानों ने अपने प्राणों को न्यौच्छावर कर देश की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की रक्षा की है। उन्होंने कहा कि राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए राज्य के दूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए सेना झण्डा दिवस पहली से 31 दिसम्बर, 2018 तक मनाया जा रहा है।
उन्होंने राज्य के लोगों से इसमें उदारतापूर्वक योगदान करने का आग्रह किया क्योंकि यह राशि आवश्यकता के समय सेवारत सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों की सहायता करने में मददगार सिद्ध होगी।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

one × two =

Most Popular

To Top