भारतीय टीम में रोहित शर्मा को शामिल किया गया है जबकि हनुमां विहारी को टीम में जगह नहीं मिली है
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज़ आज से शुरु हो गई है। एडीलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट खोकर 250 रन बना लिए हैँ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत की शुरूआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल दूसरे ही ओवर में हेज़लवुड की गेंद पर आउट हो गए। मुरली विजय 11 रन बनाकर मिशेल स्टार्क का शिकार बने। कप्तान विराट कोहली को तीन रन पर आउट कर पेट कमिंस ने भारत को बड़ा झटका दिया। रहाणे भी 13 रन बनाकर हेजलवुड की ही गेंद पर आउट हुए। रोहित शर्मा ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले लेकिन 37 रन बनाकर वे एक गैर-ज़िम्मेदाराना शॉट खेलते हुए आउट हो गए। 86 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम पर खतरा मंडरा रहा था लेकिन चेतेश्वर पुजारा ने एक छोर संभालकर उम्मीद बनाए रखी। रिषभ पंत और आर अश्विन ने 25-25 रन बनाकर पुजारा का अच्छा साथ निभाया। पुजारा ने अपना 16वां टेस्ट शतक पूरा किया। ये ऑस्ट्रेलिया में पुजारा का पहला शतक है। पुजारा 123 रन की शानदार पारी खेलकर रन आउट हुए। इस पारी में पुजारा ने अपने 5 हज़ार टेस्ट रन भी पूरे किए। ये पुजारा की 108वीं पारी थी। खास बात ये है कि राहुल द्रविड़ ने भी 108 पारी में ही अपने 5 हज़ार टेस्ट रन पूरे किए थे।