मनोरंजन

वीर दास के अगले नेटफ्लिक्स विशेष का पहला पोस्टर और ट्रेलर आया!

मुंबई (हम हिंदुस्तानी)-नए शो के ट्रेलर में “शी वॉज़ आस्किंग फॉर इट” के रूप में समाज में स्त्रियों के निजी अधिकारों के प्रति मौजूद द्वेषपूर्ण रवैये से जुड़ा मुद्दा उठाते हैं वीर दास ने 2017 में पहले भारतीय कॉमेडियन के रूप में अपने नेटफ्लिक्स कॉमेडी स्पेशल अब्रॉड अंडरस्टैंडिंग से इतिहास बनाया था। यह कार्यक्रम अप्रैल 2017 में रिलीज हुआ था जिसे मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद नेटफ्लिक्स ने उन्हें अपने दूसरे नेटफ्लिक्स स्पेशल के लिए भी तुरंत साइन कर लिया। वैसे देखा जाए तो अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता क्रिस रॉक, केविन हार्ट, कोई श्यूमर, अली वोंग आदि ही अपने स्पेशल्स में नेटफ्लिक्स पर नज़र आए हैं। इस बार वीर दास एक और शानदार कॉमेडी स्पेशल ‘लूज़िंग इट’ के साथ वापस आए हैं। अब नए शो का पहला ट्रेलर व पोस्टर भी उपलब्ध है। इस स्पेशल की एक छोटी सी क्लिप के एक सेगमेंट में वीर महिलाओं के प्रति उत्पीड़न के वैश्विक मुद्दे को संबोधित करते हुए “शी वॉज़ आस्किंग फॉर इट” के सामान्य रूढ़िवादी जुमले को व्यंग्य के साथ दोहराते हैं। इस में कॉमेडी का उपयोग करते हुए वीर समाज की मानसिकता के बारे में अत्यंत महत्वपूर्ण विषय उठाते हैं। इसके बारे में बोलते हुए वीर ने कहा, “लूज़िंग इट असल में मेरे यात्रा अनुभवों, राजनीति की समझ आदि के आधार पर लिखा गया है। अगले हफ्ते इसकी रिलीज पर मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए अत्यंत उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि इसे भी दर्शकों का वही प्यार मिलेगा जो उन्होंने अब्रॉड अंडरस्टैंडिंग को दिया “। ये स्पेशल शो नेटफ्लिक्स पे 190 देशो में 11th Dec से देखा जा सकता है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

2 × two =

Most Popular

To Top