भारतीय टीम में रोहित शर्मा को शामिल किया गया है जबकि हनुमां विहारी को टीम में जगह नहीं मिली है
एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है। भारत की शुरूआत खराब रही सलामी बल्लेबाज के एल राहुल 2 रन बना कर हेजलवुड की गेंद पर एरोन फिंच द्वारा कैच आउट हो गए। मुरली विजय 11 रन के निजी स्कोर पर मिशेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गये। कप्तान विराट कोहली तीन रन बनाकर पेट कमिंस की गेंद पर उस्मान ख्वाजा द्वारा कैच आउट हो गये। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रहाणे भी हेजलवुड का शिकार बने। इस बीच चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक पूरा किया। ताजा समाचार मिलने तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 206 रन बना लिए थे।
