व्यापार

गोएयर ऑफर: 1,099 रुपये में कीजिए इन शहरों में यात्रा

नई दिल्ली। विंटर सीजन को देखते हुए बजट एयरलाइन गोएयर ने 1,099 रुपये में नई फ्लाइट टिकट की बिक्री शुरू की है। ऑफर के तहत, यात्री केवल 3 दिन तक ही टिकट बुक कर सकते हैं। जबकि यात्रा अवधि 7 जनवरी से 31 मार्च के बीच है। 1 जुलाई से 15 सितंबर के बीच यात्रा के लिए ग्राहकों को 1,299 रुपये का टिकट खरीदना होगा। एयरलाइन ने बताया है कि अहमदाबाद से मुंबई, हैदराबाद, पुणे और दिल्ली के लिए किराया 1,399 रुपये से शुरू हो रहा है। जबकि बेंगलुरू से पुणे, मुंबई और लखनऊ के लिए 1,599 रुपये में टिकट लेना होगा।एयरलाइन के मुताबिक, मुंबई से दिल्ली, अहमदाबाद और गोवा की फ्लाइट का किराया 1,399 रुपये है, जबकि कोलकाता से मुंबई, पटना और हैदराबाद का किराया 1,399 रुपये है। इसी तरह, दिल्ली से बागडोगरा, पटना और लेह की फ्लाइट का किराया 1,399 रुपये से शुरू होगा, जबकि गोवा से मुंबई और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट टिकट की कीमत 1,499 रुपये है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस साल के पहले 10 महीनों में घरेलू एयरलाइंस से 11.46 करोड़ यात्रियों ने सफर किया है। इस तरह देखा जाए तो इसमें 20 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई है।इस बीच, पिछले महीने से एयर इंडिया ने कई रूट्स पर रात की उड़ानें शुरू की हैं। नियमित उड़ानों से अलग इन उड़ानों में टिकट की कीमत 1,000 रुपये सस्ता है। एयर इंडिया ने बेंगलुरु-अहमदाबाद-बेंगलुरु, दिल्ली-कोयंबटूर-दिल्ली और दिल्ली-गोवा-दिल्ली रूट्स पर नई फ्लाइट सेवा शुरू की है। उधर, गोएयर ने हाल ही फुकेट की उड़ानों के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट परिचालन की शुरुआत की है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

seventeen − one =

Most Popular

To Top