भारत

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में भारतीय एजेंसियों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में भारत को बड़ी कामयाबी मिली है। सौदे में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले क्रिश्चिएन मिशेल को भारत लाया जाएगा।

सरकारी सूत्रों ने ये जानकारी दी है। ब्रिटिश नागरिक और 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले का बिचौलिया क्रिश्चयन मिशेल इस समय दुबई में है. बिचौलिए मिशेल को फरवरी 2017 में यूएई में गिरफ्तार कर लिया गया था। संयुक्त अरब अमीरात में कुछ मामलों को लेकर जेल में बंद था.

ईडी ने जून 2016 में मिशेल के खिलाफ दायर अपने आरोप-पत्र में आरोप लगाया था कि उसने अगस्ता वेस्टलैंड से करीब 225 करोड़ रुपये प्राप्त किए. अदालत द्वारा क्रिश्चियन मिशेल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने के बाद दोनों जांच एजेंसियों ने इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया था.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

19 + 2 =

Most Popular

To Top