पंजाब

टाटा सन्ज़ के चेयरमैन द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग-राज्य में ताज होटल्ज़ के बड़े पसार का संकेत

कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पटियाला की छोटी और बड़ी नदी की कायाकल्प संबंधी विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के लिए कंपनी को कहा
चण्डीगढ़ – कैप्टन अमरिन्दर सिंह सरकार द्वारा उद्योग को दिए सकारात्मक प्रोत्साहन से उत्साहित होते हुए मैसर्ज टाटा सन्ज़ द्वारा पंजाब में ताज ग्रुप ऑफ होटल्ज़ का बड़े स्तर पर विस्तार करने पर विचार किया जा रहा है ।कंपनी के चेयरमैन नटराजन चन्द्रशेखरन ने आज यहाँ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को बताया कि कंपनी की तरफ से राज्य में कारोबार का विस्तार करने के लिए 10 से 15 प्रोजेक्टों की पहचान की गई है । मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने टाटा सन्ज़ को पटियाला में छोटी नदी और बड़ी नदी की कायाकल्प करने के लिए अपने प्रस्तावित प्रोजैक्ट संबंधी विस्तृत प्रोजैक्ट रिपोर्ट लाने के लिए कहा । इस प्रोजैक्ट पर 550 करोड़ रुपए की लागत का अनुमान है और इसमें 10 सालों के लिए रख-रखाव करना भी शामल होगा । मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में आटो प्लांट की स्थापना करने के दिए गए सुझाव पर कंपनी के चेयरमैन ने विचार करने की सहमति प्रकट की। चेयरमैन ने राज्य में फूड प्रोसैसिंग, परचून और आई.टी सैक्टर का विस्तार करने में भी रूचि दिखाई जिस बारे कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि उनकी सरकार की तरफ से कारोबार को आसान बनाने और बढ़ावा देने के लिए नई औद्योगिक नीति लाई गई है । इसलिए इस नीति के अंतर्गत अलग -अलग रियायतों के मद्देनजऱ कारोबार बढ़ाने की अथाह संभावना है । मीटिंग के बाद एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि चन्द्रशेखरन ने मीटिंग के दौरान कहा कि परचून और सर्विस सैक्टर को विकसित करने के लिए ज़्यादा शुरआती समय की ज़रूरत नहीं है और यह राज्य में विस्तार के लिए आकर्षक प्रस्ताव हैं । मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के पास उद्योग को देने के लिए अतिरिक्त बिजली है और यहाँ कामगारों की भी कोई समस्या नहीं है ।अमृतसर से एयर एशिया की उड़ानें शुरू करने की संभावना बारे भी विचार विमर्श किया गया । चन्द्रशेखरन ने वादा किया कि वह कंपनी के उड्डयन विंग की घरेलू उड़ानों के द्वारा अमृतसर के साथ संपर्क बनाने बारे विचार करेंगे ।इससे पहले मैसर्ज टाटा सन्ज़ लि. ने प्रदूषण और नहरों-नालों की बुरी हालत से निपटने के लिए पंजाब सरकार की कोशिशों के प्रति रूचि दिखाई और पटियाला में छोटी नदी और बड़ी नदी के पुनर्जीवन बारे पटियाला शहरी योजना और विकास अथॉरिटी (पी.डी.ए) को प्रस्तुति दी । इस प्रोजैक्ट में छोटी नदी, बड़ी नदी और पटियाला शहर के अन्य जल स्रोत वाले स्थानों के पुनर्जीवन का लक्ष्य है । इससे नदी में पड़ रहे गंदे पानी और सिवरेज के असंशोधित पानी को रोक कर ट्रीटमेंट प्लांटों की ओर भेजा जायेगा और इसके बाद सुधारा गया साफ़ पानी जल स्रोतों में छोड़ा जायेगा जो पूरी तरह साफ़, सुरक्षित और प्रदूषण रहित होगा । इस प्रोजैक्ट में रणनीतिक स्थानों पर रबर डैम के निर्माण का भी प्रस्ताव किया गया है जिससे ताज़े पानी के अलग जल स्रोत तैयार किये जा सकेंगे जो बाढ़ प्रबंधन को यकीनी बनाएंगे । जल स्रोतों के दोनों किनारों पर पौधे लगाने, घूमने-फिरने / अन्य स्थान विकसित करने के साथ थीम पार्क विकसित करने का भी प्रस्ताव है । टाटा पावर सी.ई.ओ प्रवीण सिन्हा और टाटा सन्ज़ प्रेसीडेंट बनवाली अग्रवाल भी मीटिंग में उपस्थित थे । मुख्यमंत्री के साथ उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल, मुख्य सचिव करण अवतार सिंह, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रमुख सचिव सुरेश कुमार, इन्वेस्टमेंट प्रमोशन-कम -इंडस्ट्रीज और कॉमर्स के अतिरिक्त मुख्य सचिव विन्नी महाजन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह और सी.ई.ओ इन्वेस्ट पंजाब रजत अग्रवाल उपस्थित थे ।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

two × five =

Most Popular

To Top